उत्तर प्रदेश. गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद की स्वाट टीम ग्रामीण जोन और थाना मुरादनगर पुलिस ने पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर हुई लूट का सफल अनावरण किया और तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार किया है। लूटा गया ट्रक और घटना में प्रयुक्त एक ट्रक, मोटर, गत्ता पेटियां, ग्राइंडर और अन्य सामान बरामद किया गया। इनका एक साथी फरार चल रहा हैं जिसके लिए पुलिस जांच में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि मंगलवार की देर रात एक ट्रक चालक महेश दूबे ने तहरीर देते हुए बताया कि कुछ लोग एक गाड़ी से आए थे और उन्होंने मुझे खेत में बांध कर डाल दिया। मेरी गाड़ी समेत उसमें रखा सामान लेकर फरार हो गए। डीसीपी देहात सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग ने मुझे बांधकर मेरा ट्रक लेकर फरार हो गए हैं। इसके बाद पुलिस की टीम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सर्विलांस और कैमरो से पता लगा कि कुछ लोग एक बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसके बाद उनका पीछा किया गया तो पता लगा कि चार आरोपी हैं जो कैंटर चालक हैं। आरोपी उसी कैंटर से रैंकिग कर रहे थे। इस दौरान ट्रक चालक को अकेला पाकर उसके ट्रक लेकर भाग गए और पीड़ित को बांधकर खेत में फेंक दिया। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद इसका ट्रक ले जाकर अंकुर विहार क्षेत्र में छोड़ा था। इस दौरान आरोपियों ने ट्रक से कुछ सामान और दो टायर को भी निकाल लिया था। आरोपियों को पुलिस द्बारा पकड़ा गया हैं। इनके पास से पुलिस को टायर, परचून के सामान, मोटर पार्कस से संबंधित सारे सामान बरामद कर लिए हैं। घटना में चार लोग शामिल थे। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। पुलिस एक की तलाश कर रही हैं। फिलहाल इन सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने 24 घंटे में किया लूट का खुलासा