उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद में रील बनाने का क्रेज इतना बढ़ता जा रहा है। कि अब युवा थाने को भी नहीं छोड़ रहे है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा रहा है कि थाना विजयनगर क्षेत्र के सेक्टर-9 चौकी में कुछ लोग बैठकर रील बना रहा है। ऐसे युवा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाही होनी चाहिए। आपको बता दें कि गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के सेक्टर-9 चौकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे चौकी चर्चाओं में आ गई है। गाज़ियाबाद में युवाओं का इतना रौब है कि चौकी के अंदर बैठकर रील बनाते दिख रहे हैं। युवा चौकी में घर की तरह पैर पर पैर चढ़ाकर कुर्सी पर आराम फरमाते हुए रील बना रहे है। ऐसे युवाओं के खिलाफ पुलिस को कड़ी कार्रवाही करनी चाहिए।
युवाओं का चौकी के अंदर बैठकर रील बनाने का दिखा रौब