बच्चा चोरी के शक में महिला ने मंदबुद्धि युवती को पीटा


उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के लोनी के टोली इलाके में बच्चा चोरी के शक में एक महिला ने मंदबुद्धि युवती को पीट दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद से मंदबुद्धि युवती गायब है। परिजनों ने थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। आपको बता दें कि एसीपी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि अशोक विहार कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय जेबा परिवार के साथ रहती है। जेबा दिमागी रूप से कमजोर है। वह मौका पाकर घर से निकल जाती है। जब शुक्रवार को परिजन जेबा की तलाश करते हुए थाने पहुंचे और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो एसीपी ने परिजनों से बताया कि एक महिला ने जेबा पर बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए मारपिटाई की। पुलिस टीम लगातार जेबा की तलाश कर रही है। युवती के मिलने के बाद मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।