उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में एक युवक ने छात्रा के घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ कर शादी करने का दबाव बनाया शादी न करने पर परिजनों को जान से मारने व खुदकुशी करने की धमकी दी है। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी का शनिवार को शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया। आपको बता दें कि पुलिस में शिकायत करते हुए नोएडा स्थित प्राइवेट कंपनी में जॉब करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसकी बेटी एक कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। एक युवक काफी समय से उनकी बेटी को परेशान करता था। दो दिन पूर्व युवक जबरन घर में घुस गया और छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते हुए घर में तोड़फोड़ की। इसके बाद शादी का दबाव बनाया। छात्रा द्वारा शादी न करने पर आरोपी ने परिजनों को मौत के घाट उतारने व खुदकुशी करने की धमकी दी। छात्रा ने डर के कारण कॉलेज जाना छोड़ दिया। इसके बाद छात्रा के परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में आरोपी शिवम उर्फ विक्की के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को शांतिभंग में चालान कर दिया। डीसीपी ग्रामीण जोन सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि एसीपी मोदीनगर को जांच के आदेश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर जबरन शादी करने का आरोप, शांतिभंग की धारा में चालान