जेल में बंद पिंकी चौधरी को राखी बांधने पहुंची 300 महिलाएं



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के डासना जेल में बंद हिन्दू रक्षा दल राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को हजारों की संख्या में महिलाए राखी बाँधने पहुंची। भारी संख्या में महिलाओं के पहुंचने की सूचना प्रशासन को पहले से थी। इसी कारण पुलिस ने मेन रोड पर ही सभी को रोक दिया पिंकी भैया के समर्थन में सभी ने शांति रूप से प्रशासन से अनुरोध करते हुए धरने पर बैठ गई तब जाकर गाजियाबाद पुलिस ने सभी बहनों से रखी एकत्रित कर पांच महिलाओं को साथ ले जाकर पिंकी चौधरी तक सबकी राखी जेलर के माध्यम से पहुंचाई।