उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में स्थित गौरी शंकर विहार सोसायटी में चौथी मंजिल पर कबूतर को दाना डालने के दौरान 17 वर्षीय युवती जमीन पर आ गिरी जिससे चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुँचे परिजनों ने घायल युवती को दिल्ली का अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार बिहार के भागलपुर निवासी 17 वर्षीय सुकुरमुनि अपनी मौसेरी बहन ओर जीजा विचित्र दास के पास पिछले डेढ़ महीने से रह रही है। युवती यहाँ मेकअप और अन्य घरेलू काम सीखने के लिए आई थी। सोमवार के दोपहर में छत पर कबूतरों को दाना डालने गई थी तभी अचानक युवती चौथी मंजिल से जमीन पर आ गिरी। युवती के अचानक से नीचे गिरने से चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। परिजनों ने युवती को तुरंत उपचार के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। किशोरी के गिरने की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मामले में परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने के बाद ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
कबूतरों को डाला डालने के दौरान युवती जमीन पर गिरी, घटना कैमरे में कैद