उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में स्थित एक कॉलोनी की महिला को जरुरी काम के बहाने घर बुलाकर जबरन शराब पिलाकर छेड़छाड़ का मामला सामने आया हैं जिसके बाद महिला के पति ने थाने में शिकायत देते हुए दो युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। आपको बता दें कि पति ने थाने में शिकायत देते हुए बताया कि उनके यहां गगन नाम का युवक आता था और वह अपने आपको धर्मगुरु बताता था। इसी चक्कर में आरोपी ने मेरी पत्नी से परिचय बढ़ा लिया और जरुरी बात कहकर अपने घर बुलाया। इसके बाद गगन ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उनकी पत्नी को डराकर पहले शराब पिलाई फिर छेड़खानी की। पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाते हुए घर पहुंची और पति को मामले की जानकारी दी जिसके बाद पति ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता का पति थाने पहुंचा और शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पति की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
महिला को जबरन शराब पिलाकर छेड़छाड़ करने का आरोप, मुकदमा दर्ज