युवती से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना कविनगर क्षेत्र में स्थित एक युवती के साथ मंगलवार की देर रात अभद्र व्यवहार कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसमें पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार की देर थाना कवि नगर क्षेत्र में एक युवती के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की जब वह कल शाम को खरीदारी करने के लिए गई थी। तभी गाड़ी सवार कुछ युवकों ने युवती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़छाड़ की जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी सिद्धार्थ व पीयूष को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया है और गाड़ी को सीज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।