उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र में स्थित पुलिस लाइन में रहने वाले हेड कांस्टेबल राकेश कुमार के आवास को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। इस दौरान घर में रखें लाखों के गहनें व अन्य सामान चोर चोरी कर ले गए। मामले में हेड कांस्टेबल राकेश ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं। आपको बता दें कि चोरी सूचना मिलने पर वापस आकर देखा तो घर में सारा सामान बिखरा हुआ था और लाखों के गहने भी गायब थे। पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त के कार्यालय समेत अन्य उच्च अधिकारियों के आवास भी हैं। ऐसे में पुलिस लाइन में चोरी की वारदात से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जहां कई पुलिसकर्मी रहते हैं वहां उनके ही आवास सुरक्षित नहीं हैं। हेड कांस्टेबल राकेश कुमार डायल 112 में तैनात हैं। उन्होंने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हेड कांस्टेबल के आवास से लाखों की चोरी