खुद को आईएएस ऑफिसर बताकर पांच करोड़ रुपए की ठगी



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साथ ही गाड़ियों का टेंडर दिलवाने के नाम पर एक युवक से पांच करोड़ रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया हैं। कोर्ट के आदेश पर इंदिरापुरम थाने की पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। आपको बता दें कि एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मान्य न्यायालय के आदेश पर मंगलवार को एक मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं। जानकारी के अनुसार अंसार अहमद रिजवी नामक व्यक्ति से प्रदीप की मुलाकात हुई। जो खुद को आईएएस बताता रहा और पीड़ित की कार को गृह मंत्रालय में लगवाने के नाम पर पांच करोड़ रुपए की ठगी कर ली हैं। साथ ही सरकारी नौकरी लगवाने की भी बात कही हैं। पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।