उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : हापुड़ के गांव देहरा निवासी यासीन से एक मामले में नौ लाख रुपए ऐंठने वाले आरोपियों के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एक मामले में यासीन के साले नाजिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों ने हापुड़ निवासी को झांसा दिया कि वह नाजिम का नाम निकलवा देंगे। इसके बाद उन्होंने नौ लाख की ठगी की। पीड़ित ने बुलंदशहर पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू की और दो आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस ने 4.74 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।
यह है मामला:
हापुड़ के गांव देहरा निवासी यासीन के साथ बुलंदशहर में दर्ज मारपीट के मामले से नाम निकलवाने के नाम पर नौ लाख की ठगी का मामला सामने आया। इसके बाद बुलंदशहर पुलिस ने एसपी के आदेश पर कार्रवाई करते हुए तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यासीन ने बताया कि उसकी ससुराल में 15 अप्रैल को दो पक्षो में विवाद हो गया था। उसके साले नाजिम और 23 अन्य के खिलाफ बुलंदशहर में मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे के बाद गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी मोबिन, दिल्ली निवासी आकिल और मसूरी निवासी बबलू ने उससे संपर्क किया और आरोपियों ने एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारी से जान पहचान होने का दावा करते हुए केस से नाम निकलवाने के नाम पर उससे रुपए मांगे जिसके बाद 30 अप्रैल को दोनों आरोपियों ने उसके घर पहुंच कर एसएसपी के नाम पर पांच लाख ले लिए और आरोपियों ने दो मई को उनकी ओर से मुकदमा दर्ज करने के लिए 1.85 लाख और छह मई को मेडिकल के नाम पर 70 हजार रुपए ले लिए। कुल नौ लाख ऐंठ लिए लेकिन काम न होने पर आरोपी धमकाने लगे और गोली लगवा कर जेल भेजने की धमकी देने लगे। जब पीड़ित ने कार्रवाई शुरू की तो आरोपियों ने एक परिचित के माध्यम से एक लाख रुपए वापस कर दिए लेकिन शेष रकम नहीं दी जिसके बाद एसएसपी बुलंदशहर के आदेश पर बुलंदशहर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।