धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस



उत्तर प्रदेश, बुलंदशहर (डेस्क) : जनपद बुलंदशहर के बी.बी.नगर के संविलियन विद्यालय मड़ौना जाफराबाद में बृहस्पतिवार को 78वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। ग्राम प्रधान कान्ता देवी व प्रधानध्यापक नेपाल सिंह ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण किया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में प्रभात फेरी, ध्वजारोहण व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति की अलख जगाई। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार सह अध्यापक ने किया। 78वें स्वतंत्रता दिवस के उत्सव पर विद्यालय के सभी शिक्षक, बच्चे, अभिभावक, सफाईकर्मी व विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों के मिष्ठान व पुरस्कार वितरण किया गया।