ज़मानत पर बाहर आए आरोपियों ने नाबालिका के घर जाकर दी जान से मारने की धमकी



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के लोनी में नाबालिक से रेप के मामले में जमानत पर बाहर आए है। बाहर आने में बाद आरोपी, नाबालिक व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दें रहे है। जब पीड़िता की मां ने मामले की शिकायत नंद किशोर गुर्जर लोनी विधायक से कि तो विधायक मामले की जानकारी करने पीड़िता के घर पहुंच गए। परिजनों से उनकी स्थिति सुनकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नाराजगी जताई। पहले पीड़िता बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया और उसके बाद घर आकर उसे बुरी तरह धमकाया जा रहा है। पुलिस यदि बुलडोजर की कार्रवाई नहीं करती है तो एक हफ्ते में वह लाठी-डंडों सहित आरोपियों के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई करेंगे। वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी कोर्ट से छूटने के बाद एक बार फिर परिवार को धमकी देने लगे हैं। जहां उनके बच्चों को उठाने और मारने की धमकी लगातार दी जा रही है। वह लगातार पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।