कार की विंडस्क्रीन पर बैठकर सफर कर रहा युवक



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र के एनएच-9 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें देखा जा सकता हैं कि एक युवक i10 गाड़ी की विंडस्क्रीन पर बैठकर नेशनल हाईवे पर सफर का मजा ले रहा हैं। वीडियों देखकर ऐसा लग रहा हैं कि युवक को अपनी जान की कोई फिकर ही नहीं हैं। आपको बता दें कि मामला एनएच-9 हाईवे का बताया जा रहा हैं। i10 वालों का स्वैग कुछ कम नहीं हैं। कार में सनरुफ भले न हो लेकिन सनरुफ वाला मजा विंडस्क्रीन पर बैठकर नेशनल हाईवे पर सफर करने का मजा ही कुछ ओर हैं। हालांकि देखने वाली बात तो यह हैं कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाही करती हैं।