उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना भोजपुर के गांव निवासी 21 वर्षीय युवती के साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला दो समुदाय से जुड़े होने के कारण गांव में तनाव बन गया। पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी सोमवार की दोपहर घेर में कार्य करने के लिए गई थी। घेर से काम निपटाने के बाद करीब तीन बजे वह घर लौट रही थी। तभी गांव के ही रहने वाले तीन युवक रास्ते में युवती पर अश्लील फब्तियां कसने लगे। इसके बाद युवती उनकी बात को अनसुना करते हुए आगे बढ़ने लगी। इसके बाद आरोपियों ने युवती का रास्ता रोक लिया और अभद्रता करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। युवती द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर गांव निवासी शाहनवाज, बिलाल और कैफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
युवती से छेड़छाड़ करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार