सस्ता स्क्रैप बेचने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्राम पुलिस ने एक ऐसे ठग आरोपी को गिरफ्तार किया है। जो कबाड़ियों को सस्ता स्क्रैप बेचने का लालच देकर उनसे करोड़ों रुपए एठता था। आपको बता दें कि पुलिस की पूछताछ में आरोपी कमरुद्दीन ने बताया कि इसने एक फर्म बना कर उस फर्म के नाम पर यह स्क्रैप कारोबारी को चीनी मिल जो कि बंद पड़ी हुई है। उसका स्क्रैप बेचने का लालच दिया करता था और लालच में आए स्क्रैप कारोबारी से करोड़ों रुपए ठग लिया करता था। जानकारी के अनुसार इसके ऊपर पुलिस ने पूर्व में 11 मुकदमे दर्ज किए हैं जिनमें से लगभग सभी 420 के हैं। मुखबिर की सटीक जानकारी, सर्विलांस और सीसीटीवी व अन्य माध्यमों से आरोपी कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल कमरुद्दीन को जेल भेजा जा रहा है।