उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (मोहम्मद आमिर) : धौलाना के पूर्व विधायक असलम चौधरी को गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मामला दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने और जमीन पर कब्जा करने से जुड़ा है। गाजियाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने 23 अगस्त को असलम चौधरी और उनके दो सहयोगी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए थे जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने उत्तराखंड के रुड़की से असलम की गिरफ्तारी की है।
गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पूर्व विधायक गिरफ्तार