हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मधुबनबापू धाम क्षेत्र के गुलधर रेलवे स्टेशन के पास स्थित झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे कूड़ा चुगने वाले लोगों को हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बांग्लादेशी का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडो से लेस होकर 15 से 20 साथियों के साथ आकर मार-पिटाई की और उनकी झोपड़ियां को भी तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ऊर्फ पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है।