गाजियाबाद निवासी मजदूर की गढ़ में मौत



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के जवाहरगंज धान मंडी में गुरुवार की दोपहर एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान अरुण कुमार निवासी मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बीमार चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गुरुवार की दोपहर अरुण कुमार मंडी में बोरी सिलाई का काम कर रहा था। तभी वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।