उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना खोडा के लोकप्रिय विहार निवासी व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि उनकी नाबालिक पुत्री के साथ सोहेल नामक व्यक्ति द्वारा शादी का झाँसा देकर शारीरिक शोषण तथा मारपीट की गई है। घटना का निरीक्षण करने पर घटना थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल ही थाना खोडा पर अभियुक्त के खिलाफ जीरो एफआईआर पंजीकृत की गई जिसके बाद आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शादी का झांसा देकर नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म