गाजियाबाद पुलिस से हुई मुठभेड़ में जनपद हापुड़ निवासी बॉडीगार्ड को लगी गोली



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिनेश नगर के रहने वाले रिजवान उर्फ बॉडीगार्ड पुत्र इस्लाम को गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। बुधवार को हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने चालक से लूटे गए फोन, तमंचा और बाइक बरामद की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गाजियाबाद के डीसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि रिजवान उर्फ बॉडीगार्ड पुत्र इस्लाम निवासी दिनेश नगर पिलखुवा जनपद हापुड़ पर आरोप है कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर सीमा चौकी क्षेत्र में ट्रक चालक रमन सिंह को चाकू मार कर 66 हजार और फोन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने बुधवार की शाम को चेकिंग के दौरान आरोपी को रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगा और उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया और पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूला। पुलिस फरार साथियों की तलाश कर रही है।