तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौत



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर के दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपला के समीप तेज रफ्तार ट्रक चालक ने ओवरटेक के चक्कर में 45 वर्षीय शकीला को कुचल दिया। शकीला की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रक चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाकर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि गांव अबूपुर की रहने वाली 45 वर्षीय शकीला बीमार चल रही थी। जानकारी के अनुसार शकीला शनिवार की दोपहर उपचार के लिए मोदीनगर आई थी। उपचार कराने के बाद घर लौटते समय जब शकीला राज चौपला पर वाहन की प्रतीक्षा कर रही थी तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने अन्य वाहन को ओवरटेक के चक्कर में शकीला को कुचल दिया। शकीला की मौके पर ही मौत हो गयी। इसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाकर जाम को खुलवाया और ट्रक को कब्जे में ले लिया। एसीपी  ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।