उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद हापुड़ के पिलखुवा के खेड़ा में स्थित कब्रिस्तान से गाजियाबाद पुलिस ने रुखसार का शव निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हापुड़ की रहने वाली रुखसार की शादी हापुड़ देहात क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी। मंगलवार को रुखसार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद पिलखुवा स्थित कब्रिस्तान में शव सुपुर्द-ऐ-खाक कर दिया था लेकिन मृतका के पुत्र ने अपने मामा को बताया कि उसके पिता ने ही मां रुखसार के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या की है। 26 वर्षीय रुखसार पुत्री नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला सद्दीकपुरा हापुड़ की शादी 9 साल पहले हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई के शाहनवाज के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों को एक पुत्री और एक पुत्र हुआ। पुत्री फिलहाल 8 साल की है जबकि पुत्र बब्लू 5 वर्ष का है। रुखसार अपने पति शाहनवाज और बच्चों के साथ पिछले लंबे समय से मसूरी स्थित किराए के मकान में रह रही थी। मंगलवार को रुखसार की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। इसके बाद उसका शव पिलखवा स्थित खेड़ा में सुपुर्द-ऐ-खाक किया गया। बुधवार को रुखसार के पांच साल के बेटे बबलू ने अपने मामा फरमान और इमरान को बताया कि उसके पिता शाहनवाज ने ही मां रुखसार के मुंह पर तकिया रखकर उसकी हत्या की है। इसके बाद मृतका के भाई गाजियाबाद के मसूरी थाना पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया। मसूरी पुलिस अधिकारियों से अनुमति लेने के पश्चात पिलखुवा थाना पहुंची और कब्रिस्तान से रुखसार का शव खुदवा कर उसे बाहर निकाला। शव को कब्जे में लेकर मसूरी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद मौत के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल आरोपी पति को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पिलखुवा: मसूरी पुलिस ने रुखसार का शव कब्र से खोदकर निकाला, पीएम को भेजा