उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र में स्थित हिंडन नहर सर्विस रोड पर कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया। आसपास मौजूद राहगीरों ने घायल को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। उपचार के बाद छुट्टी मिलने पर युवक घटनास्थल पर अपनी बाइक लेने पहुंचा। युवक को वहां उसकी बाइक नहीं मिली जिसके बाद युवक थाने पहुंचा और बाइक चोरी होने की शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। आपको बता दें कि खोड़ा के राजीव कॉलोनी निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह रैकवार वैशाली में एक ठेकेदार के पास काम करता हैं। 22 जून की रात करीब 9 बजे वह बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक सवार युवक हिंडन नहर सर्विस रोड के पास पहुंचा तो कार से बचने के लिए पीड़ित ने अपनी बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया लेकिन चालक की लापरवाही से वह बाइक समेत गिरकर घायल हो गया जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित की हालत गंभीर देखते हुए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर ने पीड़ित का उपचार कर उसे घर भेज दिया। पीड़ित अस्पताल से निकलकर सीधे घटनास्थल पर अपनी बाइक लेने पहुंचा लेकिन युवक को उसकी बाइक वहां नहीं मिली जिसके बाद युवक थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाही करने की मांग की। इसके बाद कौशांबी पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
सड़क हादसे में घायल हुए युवक की बाइक चोरी