रेप पीड़िता के घर पहुंचे लोनी विधायक इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिलाया



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में स्थित बृज विहार इलाके में नाबालिक से रेप के हुई घटना को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पीड़ित परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। वही उनका कहना है कि पुलिस लापरवाही करती नजर आ रही है। उन्होंने ऐसे कृत्य करने वाले आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए सरकार से भी अपील की है। हालांकि थाना की गाजियाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। और उसे पूछताछ की जा रही है। वहीं लोगों की मांग है कि बाकी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस दौरान परिजनों ने कहा कि जब तक सभी आरोपियों को सजा नहीं मिलेगी। तब तक वह शांत नहीं बैठेंगे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।