कोलकाता रेप कांड में गुस्साएं लोगों ने निकाला "Candle March"



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र में मोदी मंदिर से राज चौपला तक शनिवार की देर शाम Candle March निकाला गया। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बर्बरता हुई से पूरे देशभर में आक्रोश व्याप्त हैं। आपको बता दें कि डॉक्टर्स का कहना हैं कि हम लोग अपने घरों से दूर रहकर आम जनता की सेवा करते हैं। हमारी सुरक्षा के विषय में कोई ध्यान नहीं देता हैं। सरकार को हमारी सुरक्षा के लिए कानून बनाना चाहिए। लोकसभा में एक ऐसा कानून बनें एक ऐसा प्रस्ताव पारित हो। रेप करने वाले दरिंदों को इस तरह की सजा मिलें कि आने वाले समय में इस तरह की हरकत करने के लिए हिम्मत न जुटा पाएं। ताकि महिला और पुरुष चिकित्सकों की सुरक्षा हो सके। इस दौरान गुस्साएं डॉक्टर्स शनिवार की देर शाम सड़कों पर उतरे और दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए Candle March निकालकर ट्रेनी डॉक्टर को श्रद्धांजलि अर्पित की।