उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव): जनपद गाजियाबाद के यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी में फेमिना मिस इंडिया 2024 की तीन स्टेट विजेता दिल्ली की सिफ़्ती सारंग, उत्तर प्रदेश की दिव्यांशी बत्रा और हिमाचल प्रदेश की आभा काटरे ने दौरा किया। इस अवसर पर विजेताओं ने ब्रेस्ट कैंसर, सर्विकल कैंसर और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता फैलाई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से विजेताओं का स्वागत किया गया और उन्हें यशोदा अस्पताल की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से परिचित कराया गया। विजेताओं ने यशोदा कॉस्मेटिक बुटीक, यशोदा आईवीएफ सेंटर और जल्द ही खुलने वाले 1200-बेड के यशोदा मेडिसिटी के बारे में जानकारी दी और अस्पताल के कार्यों की सराहना की। दौरे के दौरान, सिफ़्ती सारंग ने महिलाओं के स्वास्थ्य की प्राथमिकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हमें इसे प्राथमिकता देनी चाहिए। दिव्यांशी बत्रा ने नियमित स्वास्थ्य जांच की अहमियत पर प्रकाश डाला, जबकि आभा काटरे ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को सशक्तिकरण का एक अभिन्न अंग बताया।
अस्पताल के चेयरमैन, डॉ. पी. एन. अरोड़ा ने कहा कि यशोदा अस्पताल महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है। वहीं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उपासना अरोड़ा ने विजेताओं को समाज में बदलाव लाने की प्रतीक बताते हुए उनकी सराहना की। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभांग अरोड़ा ने कहा कि फेमिना मिस इंडिया विजेताओं के दौरे से हमारे अस्पताल में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। इस दौरे ने महिलाओं के स्वास्थ्य और उनके सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अहम पहल की। जो यशोदा अस्पताल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।