उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने हाईवे पर स्टंट करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान अशरफ के रूप में हुई है। अशरफ आई-10 कार से स्टंट कर सोशल मीडिया पर रील बनाकर फेमस होना चाहता था, लेकिन उसका यह खतरनाक कदम उसे जेल तक ले गया। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अशरफ ने हाईवे पर तेजी और लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए स्टंट किया और इस खतरनाक स्टंट को अपने कमरे में कैद किया। पुलिस ने अशरफ को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने अशरफ की गाड़ी का 22 हजार रुपए का चालान किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह स्टंट करने वाले हुडदंगियों को बख्सा नहीं जाएगा।
गाजियाबाद पुलिस ने हाईवे पर स्टंट करने वाले युवक को किया गिरफ्तार, काटा 22 हजार का चालान