तहसीलदार की कार से स्टंट करने का मामला: दो हिरासत में, 25 हजार का चालान



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद में तहसीलदार की सरकारी कार से स्टंट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया है और कार का 25,000 रुपये का चालान किया है। इस सरकारी कार का संबंध तहसीलदार सदर से है। जांच में पता चला है कि तहसीलदार के ड्राइवर संजय कुमार के बेटे, आशुतोष पंडित ने अपने दोस्त प्रियांशु यादव के साथ सरकारी कार रील बनाने के लिए निकाल गए थे। डीसीपी नगर राजेश कुमार के अनुसार, आशुतोष कार चला रहा था। जो तहसीलदार के चालक संजय कुमार का बेटा है। जबकि वीडियो में खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट कर रहा युवक प्रियांशु यादव है। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो तहसीलदार के चालक संजय कुमार के बेटे आशुतोष ने बताया कि उसके पिता कार को घर लेकर आए थे और उसी समय वह अपने दोस्त के साथ कार लेकर स्टंट करने चला गया। इस दौरान उन्होंने स्टंट का वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और कार का भारी चालान किया।