उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्र के दिल्ली से मेरठ की ओर आ रही टोयोटा कोरोला आल्टिस कार अचानक से अनंत्रित होकर कटे हुए पेड़ से टकराकर दो बार पलटते हुए सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे कामगार के ऊपर चढ़ गई। कार चढ़ने से सड़क किनारे सो रहे 50 वर्षीय कामगार की मौके पर ही मौत हो गई। कार में चालक के बराबर में बैठे 42 वर्षीय दिल्ली पुलिस के जवान की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। कामगार की पत्नी गीता की तहरीर के आधार पर कार चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार रात करीब दो बजे दिल्ली से मेरठ की तरफ जाने वाली लेन पर दुहाई नमो भारत स्टेशन के पास तेज रफ्तार टोयोटा कोरोला आल्टिस कार अनियंत्रित होकर अचानक कटे हुए पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार दो बार पलटी खाते हुए पास में चारपाई पर सो रहे जनपद मेरठ के खरखोदा के रहने वाले 50 वर्षीय वेद प्रकाश के ऊपर चढ़ गई। कार चढ़ाने से कामगार वेद प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। कामगार के पास ही दूसरे चारपाई पर उनकी पत्नी गीता अपने चार साल के बेटे कृष्णा को लेकर सो रही थी तीसरी चारपाई पर उनकी दस वर्षीय बेटी प्रिया सो रही थी। तेज आवाज होने से गीता की आंख खुल गई तो कार उनके पति के ऊपर चढ़ी हुई थी। कार में बैठे तीन लोग मौके से फरार हो गए। कार में चालक के बराबर वाली सीट पर बैठे युवक की भी मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कार में सवार मृतक की पहचान 42 वर्षीय सत्यनारायण के रूप में हुई है। दिल्ली के नरेला स्थित कृष्णा कॉलोनी एक्सटेंशन में रहने वाले सत्यनारायण दिल्ली पुलिस में सिपाही थे और पुलिस लाइन में तैनात थे। बीएसएफ के जवान दिल्ली के केशवपुरम निवासी हरेंद्र की कार है। कार में सवार दो अन्य युवक भी बीएसएफ के बताए जा रहे हैं। कामगार की पत्नी ने थाने में कार सवार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कटे पेड़ से टकराई कार, खरखौदा के कामगार व दिल्ली पुलिस में तैनात सिपाही की मौत