उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी मासूम बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण करने का मामला सामने आया हैं जिसके बाद परिजनों तुरंत मामले से पुलिस को अवगत कराया, लेकिन चौंकने वाली बात तो यह हैं कि पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की हैं। आपको बता दें कि थाना लोनी क्षेत्र के न्यू विकास नगर कॉलोनी में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक मासूम बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। तभी अचानक कुछ बदमाशों ने आकर बच्ची को अपनी गोद में उठा लिया और वहां से जाने लगे तभी पास में मौजूद महिला जोर से चिलाने लगी। तो बदमाश बच्ची को लेकर भाग गए। परिजनों ने मामले से तत्काल पुलिस को अवगत कराया। हालांकि पुलिस ने अभी तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की हैं। स्थानीय लोग और पीड़ित परिवार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं। क्या पुलिस इस घटना के बाद भी चुप रहेगी? क्या हमें अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए खुद ही कोई ठोस कदम उठाने होंगे?
मासूम बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण