उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के मुरादनगर नहर क्षेत्र में 11000 वोल्ट की बिजली लाइन का तार टूटकर जमीन पर गिर गया जिससे एक व्यक्ति को तार ने अपनी चपेट में ले लिया जिसके कारण व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। यह भयानक दृश्य देख आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि 11000 वोल्ट की बिजली लाइन का तार व्यक्ति कर ऊपर गिरने से चिंगारी उठने लगी और देखते ही देखते तार ने व्यक्ति को आग की चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने तुरंत सहायता के लिए पुलिस और विद्युत विभाग को सूचित किया जिसके बाद सभी ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में बिजली सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
हाई टेंशन तार टूट कर व्यक्ति पर गिरा, धू-धू कर जले व्यक्ति की हुई मौत