मिट्टी से लदा घोड़ा-बुग्गी के नीचे आने से पिता-पुत्र की मौत



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गांव निस्तौली के रहने वाले पिता-पुत्र की मिट्टी से लदा घोड़ा-बुग्गी के नीचे आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन, डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनो की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, गांव निस्तौली निवासी 42 वर्षीय प्रजापति परिवार के साथ रहते हैं और मिट्टी के बर्तन बनाकर अपने घर का पालन-पोषण करते हैं। परिवार में पत्नी सरोज, 18 वर्षीय प्रियांशु, गोलू समेत अन्य सदस्य रहते हैं। प्रियांशु दिल्ली के एक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार को प्रियांशु सुबह करीब साढ़े तीन बजे दिनेश मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए जंगल में मिट्टी लेने गया था। करीब पांच बजे वह मिट्टी लेकर घोड़ा बुग्गी से आ रहे थे। रास्ते में घोड़े के सामने अचानक नीलगाय का झुंड आ गया। नीलगाय के झुंड को देखकर घोड़ा अचानक से इधर-उधर भागने लगा। इस दौरान अचानक से बुग्गी पलट गई। तभी प्रियांशु बुग्गी के पहिए के नीचे आ गया और उसके पिता दिनेश के ऊपर मिट्टी गिर गई। इतने में गांव के एक व्यक्ति ने देखा और दिनेश के परिजनों और ग्रामीणों को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने मिट्टी हटाई और पिता-पुत्र को बाहर निकाला। रिजन दोनों को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन, डॉक्टरों ने दोनों मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। परिजनों ने जानकारी दी लेकिन, कानूनी कार्रवाई से कराने से इनकार कर दिया। सीपी शालीमार गार्डन सलोनी ने बताया कि मामले मे कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं। स्वजनों ने शवों का पोस्टमार्टम के लिए भी मना कर दिया हैं। मामले को हादसा मानते हुए शवों को परिजन अपने साथ ले गए।

Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image