उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हवा हवाई रेस्टोरेंट के पास स्कूटी सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आपको बता दें कि स्कूटी पर सवार तीनों युवक दिल्ली के निवासी है। तीनों युवक दिल्ली से हवा हवाई रेस्टोरेंट में घूमने के लिए आ रहें थे। तभी अचानक स्कूटी चालक ने स्कूटी से अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के साईड में खड़े ट्रक में स्कूटी घुस गई जिससे स्कूटी पर सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। तीनों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। एक समारोह से लौट रहे थे जब यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत, सीसीटीवी फुटेज आया सामने