उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी पुलिस ने पटाख़ा फैक्ट्री का किया खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास से भारी मात्रा में बने अधबने पटाखे व पटाखा बनाने की मशीन बरामद की है। आपको बता दें कि गांव चिरोड़ी के पास स्थित कॉलोनी में पटाखे बनाए जा रहे थे जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पटाखे, पटाखे बनाने की मशीन व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पटाखा फैक्ट्री का किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार