उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में बदमाशों ने लोहे की रोड और हथियारों के बल पर सुरक्षा गार्ड को बंधक बना लिया और करीब नौ लाख रुपए कीमत की कॉपर वायर लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार सभी बदमाश स्विफ्ट डिजायर कार में आए थे। सभी ने लोहे की रोड और हथियारों के बल पर गार्ड को बंधक बना दिया। इसके बाद नौ लाख रुपए के तार लूटकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
गार्ड को बंधक बनाकर लाखों की कॉपर वायर लूटी