गंगा घाट में डूबे दो युवक, एक का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र में दो युवक बुधवार की शाम गंगनहर में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए। तभी तेज बहाव के कारण बह गए। पीएसी के गोताखोरों ने युवक सन्नी के शव को बरामद कर लिया है। दूसरे की तलाश की जा रही है। आपको बता दें कि नेहरू नगर कॉलोनी के रहने वाले सूरज व सन्नी अपने परिवार व मोहल्ले वासियों के साथ बुधवार की शाम मुरादनगर गंगनहर पर पूजा-अर्चना करने गए हुए थे। पूजा-अर्चना के बाद दोनों युवक घाट पर नहाने लगे। तभी दोनों गहरे पानी में जाने के दौरान बह गए। पीएसी के गोताखोरों ने बृहस्पतिवार को सर्च अभियान चलाकर दोनों की तलाश शुरू की जिसके बाद शनि मंदिर घाट से करीब एक किलोमीटर दूर रेलवे पुल के पास से सन्नी के शव को बरामद किया है। एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि गंगा घाट पर नहाने के दौरान दोनों युवक बह गए थे। गोताखोरों ने एक युवक के शव को बरामद कर लिया है। दूसरे युवक सूरज की तलाश की जा रही है।