उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना कौशांबी क्षेत्र के यूपी गेट के पास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण स्कूटी सवार युवती गंभीर रुप से घायल हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने युवती को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती की मौत हो गई। युवती के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। आपको बता दें कि मृतक युवती कोमल ठकुरानी की बहन ने योगेश ठकुरानी ने पुलिस को बताया कि 12 सितंबर सुबह करीब 11 बजे नोएडा से अपने घर अपनी स्कूटी से दिल्ली जा रही थी। जैसे ही वह यूपी गेट नाले के पास पहुंची। तभी अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार कोमल गंभीर रुप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल युवती को पास के अस्पताल में भर्ती कराया और ट्रक की फोटो भी खिंच ली। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। इतने कोमल की मौत हो चुकी थी। स्वजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही हैं।
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी स्कूटी में टक्कर, युवती की मौत