उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिक सिटी औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग लगने से चारों अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर पानी डालकर काबू पाया। आपको बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ई-रिक्शा व स्कूटी बनाने की फैक्ट्री है। शुक्रवार की देर अचानक में किन्ही कारणों से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हो गया।
ई-रिक्शा व स्कूटी की फैक्ट्री में लगी भयंकर आग