उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम के एलिवेटेड रोड पर सोमवार को सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. ललित कुमार सागर की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। गलिमत यह रही की किसी को कोई चोट नहीं आई। आसपास मौजूद लोगों की भीड़ इक्ट्ठी हो गई और पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को सीधा कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। आपको बता दें कि मोहननगर की सेवियर पार्क सोसायटी निवासी हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. ललित कुमार सागर ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे 18 वर्षीय बेटे श्रेष्ठ कुमार सागर के साथ वह अपनी गाड़ी से इंदिरापुरम जा रहे थे। जैसे ही दोनों कनावनी पुलिया की तरफ पहुंचे तो सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में उन्होंने गाड़ी पर संतुलन खो दिया और कार सीधे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हालांकि गाड़ी में बैठे डाॅ. ललित कुमार सागर और उनके बेटे ने सीट बैलट लगा रखी थी जिससे गाड़ी पलटते ही दोनों के एयरबैग खुल गए और उनकी जान बच गई। जानकारी के अनुसार हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. ललित कुमार सागर दिल्ली के प्रीत विहार में निजी अस्पताल में कार्यरत हैं और गाजियाबाद के सेक्टर-5 राजेंद्रनगर में उनका क्लीनिक भी है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में डॉक्टर व उनके बेटे की हालत ठीक हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मामले में लिखित शिकायत मिलने पर गाड़ी चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार