उत्तर प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी से कर रहे थे स्टंट, पुलिस ने किया चालान



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्रान्तगर्त एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमें एक युवक मजिस्ट्रेट लिखी गाड़ी की खिड़की पर बैठकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा था। आपको बता दें कि सहायक पुलिस आयुक्त रितेश त्रिपाठी ने बताया कि विजयनगर इलाके  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसका पुलिस द्वारा संज्ञान लिया गया जिसमें कि एक बोलेरो गाड़ी से एक लड़का बाहर लटककर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस गाड़ी पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। जब इस गाड़ी की छानबीन की गई तो पता चला कि यह गाड़ी गाजियाबाद जिलाधिकारी कार्यालय के नाम पर है और वर्तमान में यह गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से सम्बध चल रही है। इसका प्रयोग गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के नायब तहसीलदार द्वारा किया जाता है। इस गाड़ी का तत्काल ही गाजियाबाद पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का चालान किया गया तथा स्टंट करने वाले दो अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।