चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ को किया गिरफ्तार, लंबा आपराधिक इतिहास



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना टीला मोड़ पुलिस ने आठ शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों के कब्जे से तीन मोटरसाइकिल, तीन स्कूटी और छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आपको बता दें कि पुलिस ने यह कार्रवाई चेकिंग के दौरान और मुखबिर की सूचना पर की। गिरफ्तार अभियुक्त बड़े ही शातिर तरीके से वाहनों की चोरी किया करते थे और राहगीरों से उनके मोबाइल लूटते थे। पूछताछ में पता चला कि ये सभी आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। पैरोल के पैसे जुटाने के लिए ये चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इनका मास्टरमाइंड नवीन उर्फ तोतली भी पुलिस की गिरफ्त में है। पकड़े गए आरोपी योजना के तहत चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

क्या बोले अधिकारी

पुलिस ने चेकिंग के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह चोर बाइक व मोबाइल चोरी की घटनाओं में सलिप्त रहते थे। यह पहले भी अन्य मामलों में जेल जा चुके है। इनका काफी लंबा आपराधिक इतिहास है। हर आरोपितों के खिलाफ तीन या चार चोरी के मामले दर्ज है। जेल में पैरवी के ख़र्चे के लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। इन सभी आरोपियों में से एक आरोपी लक्की ऊर्फ अनुराग थाना हर्ष विहार निवासी दिल्ली 2021 में एक मर्डर के मामले में जेल जा चुका है। यह गैंग तीन साल से सक्रिय है और अब तक करीब 20 से अधिक घटनाओं को अंजाम दें चुका है।