उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस ने छिनैती, चोरी, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो लैपटॉप, एक टैबलेट, आठ मोबाइल फोन, दो पहिया वाहन व घटना में प्रयुक्त ऑटो एवं अवैध असल कारतूस बरामद किया। आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग बाजार राहगीर एवं घरों से मोटरसाइकिल चोरी, मोबाइल, लूट जैसी घटना को देते हैं तथा उन्हें सस्ते दामों पर बेचकर जो रुपया मिलता है उसे आपस में बांट लेते थे। शनिवार को भी हम चोरी लूट के समान को बेचने की फिराक में घूम रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने हमको पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद की थाना विजयनगर पुलिस की ऑटो लिफ्ट गैंग के सदस्यों के साथ मुठभेड़ हुई है। दरअसल मुकबीर के द्वारा यह सूचना मिली कि ऑटो लिफ्टर गैंग विजयनगर में किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ सकता है। पुलिस ने जब चेकिंग अभियान शुरू किया तो एक ऑटो में सवार होकर तीन बदमाशों उनकी ओर आते दिखाई दिए। पुलिस के द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह तीनों ऑटो लेकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर कई राउंड फायर कर दिए। जवाबी कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने गोली चलाई तो ऑटो लिफ्टर गैंग के सक्रिय सदस्य के पैर में गोली लगी, लेकिन मुठभेड़ के दौरान उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस ने उन दोनों को भी कमिंग के जरिए गिरफ्तार कर लिया है इन तीनों का एक बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है। यह लगातार दिल्ली एनसीआर के जिला गाजियाबाद में तमाम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। यह पहले ऑटो में सवारी को बड़े ही प्यार से बिठाते है। इसके बाद उनसे सामान लूट कर मौके से फरार हो जाते है। यह ऑटो लिफ्टर गैंग काफी समय से गाजियाबाद में सक्रिय था। अब परतदार परत इसके गैंग के सभी मेंबरों को जेल भेजने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने रात की सांस ली है।
ऑटो लिफ्टर गैंग का किया भंडाफोड़, पुलिस ने तीन को दबोचा