अभय खंड क्षेत्र में पांच दिनों से पानी न आने से लोगों ने सड़क जाम किया



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र के अभयखंड इलाके में जीडीए फ्लैट में रह रहे निवासियों को पिछले पांच दिनों से पानी की किल्लातों से परेशान है। इंदिरापुरम के काला पत्थर से शुक्र चौक तक पैदल मार्च निकाला और शुक्र चौक पर लोगों ने आक्रोश में आकर सड़क को जाम कर दिया। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी के बाद लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। कुछ देर बाद ही सड़क को दोबारा खोला गया जिसके बाद पुलिस ने अपना मोर्चा संभालते हुए लोगों को शुक्र चौक के पास में स्थित ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के जोनल छह के कार्यालय पर लोग इकट्ठा हुए। पुलिस ने आश्वासन देते हुए बताया कि अधिकारियों से बात की जा रही है। अधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करने के लिए आश्वासन दे रहे हैं। फिलहाल लोगों ने जब तक पानी नही आ जाता तब तक प्रदर्शन चलने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक लोगों का कहना है कि पिछले पांच दिनों से पानी की किलतो से जूझ रहे हैं। जिसकी वजह से घरों में पानी प्राप्त न होने के कारण बुद्धवार को सड़क जाम किया गया है। लोगों का कहना है कि चालीस रुपए की बोतल खरीद कर काम चलाया जा रहा है। इसके बाद लोगों ने यहां जाम लगाया। हालांकि समय रहते पुलिस प्रशासन में स्थानीय पार्षदों द्वारा जाम को दोबारा से खुलवाया गया। लोगों को आश्वासन दिया गया कि जल्द पानी की समस्या से निजात मिलेगा। फिलहाल ग़ाज़ियाबाद प्राधिकरण जोनल कार्यालय छह पर लोग इकट्ठा है। अधिकारियों से बात करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image