विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुख्यमंत्री के प्रस्ताव की सराहना की



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : योगी सरकार का थूक एवं मूत्र जेहाद जैसी घटनाओं के बाद उच्चस्तरीय बैठक में बड़ा फैसला हुआ है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों, रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच के निर्देश दिए है। खान-पान के प्रतिष्ठानों पर संचालक, प्रोपराइटर, मैनेजर आदि के नाम और पता प्रमुखता से डिस्प्ले किये जाने है। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम में लोगों के हित में संशोधन के आदेश दिए है जो ऐतिहासिक है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा मैं उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूँ। टीला शाहबाजपुर में महापंचायत में पास किये गए प्रस्तावों में से मुख्य प्रस्ताव पर निर्णय लिया है। यह सभी सनातनप्रेमियों की जीत है। साथ ही विधायक ने इफ्तार में जाने वाले लोगों को गंगा नहाकर शुद्दीकरण करने की नसीहत भी दी है। विधायक ने कहा अगर थूक कर खाना शुध्द किया जाता है। तो ऐसे सभी लोगों को गंगा नहाना चाहिए।