पति ने पत्नी को मारा चाकू, आरोपी गिरफ्तार



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के खोडा गाँव चौकी क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस कि पूजा गंगवार नामक महिला को उनके पति लोकेश गंगवार ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। सूचना मिलते ही थाना खोडा पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आपको बता दें कि घायल पूजा गंगवार को नोएडा के फोर्टिज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी लोकेश गंगवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।