उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोस्टर के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया हैं जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए सौरभ यादव, प्रिंस यादव, अंशुल यादव और सुनील को गिरफ्तार कर लिया हैं। आपको बता दें कि क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोस्टर और बोर्डों लगे हुए हैं। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टरों के साथ छेड़खानी की गई जिसकी वजह से लोगों में काफी आक्रोश पैदा हो गया। मामले को पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
पोस्टर हटाने के मामले में चार गिरफ्तार