एनसीआरटीसी ने अत्याधुनिक मेरठ मेट्रो के ट्रेन इंटीरियर और यात्री केंद्रित सुविधाओं का किया अनावरण



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के एनसीआरटीसी ने शनिवार को मेरठ मेट्रो के आधुनिक ट्रेन इंटीरियर और यात्री केंद्रित सुविधाओं का अनावरण किया। इस अनावरण कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद के दुहाई स्थित आरआरटीएस डिपो में किया गया। जहां एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने इसका उद्घाटन किया। मेरठ मेट्रो उत्तर प्रदेश के मेरठ में संचालित होने वाली शहरी मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (एमआरटीएस) है जिसका उद्देश्य शहरवासियों को एक तेज, सुरक्षित और आधुनिक परिवहन सेवा प्रदान करना है। गोयल ने बताया कि यह मेट्रो प्रणाली मेरठ के परिवहन में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी जिससे शहर में कनेक्टिविटी, उत्पादकता और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा। मेक इन इंडिया अभियान के तहत मेरठ मेट्रो के ट्रेनसेटों का निर्माण 100% भारत में किया जा रहा है। विनिर्माण का जिम्मा मेसर्स एल्सटॉम को सौंपा गया है। जो इन ट्रेनसेटों के निर्माण के साथ 15 वर्षों तक रख-रखाव की जिम्मेदारी भी निभाएगी। अब तक पांच ट्रेनसेट एनसीआरटीसी को सौंपे जा चुके हैं। आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेनें मेरठ मेट्रो की ट्रेनों को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। वातानुकूलित ट्रेन में यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें, सीसीटीवी कैमरे, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट और इमरजेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी। इसके साथ ही प्लेटफ़ॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) भी लगाए जाएंगे। जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। मेरठ मेट्रो का कॉरिडोर 23 किमी लंबा है जिसमें 13 स्टेशन होंगे। इनमें से नौ स्टेशन एलिवेटेड और तीन भूमिगत होंगे। मेरठ मेट्रो के सभी स्टेशन और ट्रेनें सार्वभौमिक रूप से सुलभ होंगी। जहां विशेष रूप से महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध होंगी। तेजी से हो रहा निर्माण कार्य को देखते हुए शरद गोयल ने बताया कि मेरठ मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है और 2025 तक यह परियोजना पूरी तरह से जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image