उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके में बीकानेर स्वीट्स की दुकान में समोसा में मेढक की टांग निकली। युवक ने समोसे में मेढक की टांग निकलने से दुकान में काफी हंगामा किया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार संचालक को हिरासत में ले लिया। साथ ही सूचना पर खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए। पुलिस एवं खाद्य विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है।
गाजियाबाद: समोसे में मेढ़क की टांग निकलने से हंगामा