उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद पुलिस ने ई-रिक्शा पर रोक लगाई थी। प्रतिनिधि मंडल की बैठक के बाद पुलिस ने ई-रिक्शा पर लगाई रोक को वापस ले लिया है। आपको बता दें कि ई-रिक्शा की वजह से सड़कों पर भारी जाम की स्थिति बन जाती है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। भारी जमा की स्थिति को देखते हुए गाज़ियाबाद पुलिस ने रोक लगा दी थी जिसको लेकर ई-रिक्शा वासियों को काफी कठनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी आवाज उठाई थी। प्रतिनिधि मंडल की बैठक के बाद पुलिस ने ई-रिक्शा पर लगी रोक के आदेश को वापस ले लिया। वहीं गाजियाबाद महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने डीसीपी सिटी को ज्ञापन सौंपा।
ई-रिक्शा पर लगी रोक के आदेश को ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने लिया वापस